Saturday, 25 June 2011

स्वागत


मेरे ब्लाग ईप्सा सृजन पर आपका स्वागत है। मेरी बाल कहानियाँ आप यहाँ पढ़ सकते हैं। ये कहानियाँ मेरे कहानी संग्रह "किट्टी की साड़ी" में प्रकाशित हो चुकी हैं। यहाँ कुछ नई और कुछ पुरानी बाल कहानियों को प्रकाशित किया जा रहा है। समय समय पर अपनी नई लिखी हुई बाल कहानियाँ भी मैं यहाँ प्रकाशित करूँगी। आपकी प्रतिक्रियाओं की अपेक्षा रहेगी।

- ईप्सा